डेटा संरक्षण दिवस आज - *हर वर्ष 28 जनवरी को दुनियाभर में डेटा संरक्षण दिवस (Data Privacy Day 2025) मनाया जाता है। यह दिवस डेटा की गोपनीयता और संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करता है।
लाला लाजपत राय की 160वीं जयंती आज- *पंजाब केसरी के रूप में प्रसिद्ध लाला लाजपत रायकी 28 जनवरी को 160वीं जयंती मनाई जाएगी। लाला लाजपत रायका जन्म 28 जनवरी,1865 में ब्रिटिश भारत के पंजाब प्रांत के तत्कालीन फरीदकोट जिले के ढुडीके गांव में हुआ था। सन 1928 में पुलिस द्वारा लाठीचार्ज के दौरान सिर पर गंभीर चोट लगने से उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने तब लाठीचार्ज किया जब वेसाइमन कमीशन के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध मार्च का नेतृत्व कर रहे थे।
पीएम मोदी 28 जनवरी को 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे *प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को उत्तराखंड में देहरादून के महाराणा प्रताप स्टेडियम में 38वें राष्ट्रीय खेलों (38th National Games in Uttarakhand) का उद्घाटन करेंगे जिसमें करीब 10 हजार से अधिक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों की भागीदारी होगीं |
28 जनवरी को हथकरघा सम्मेलन ‘मंथन’ का उद्घाटन करेंगे वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह- * केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह28 जनवरी को नई दिल्ली में हथकरघा सम्मेलन 'मंथन' का उद्घाटन करेंगे। * इस सम्मेलन के दौरान गिरिराज सिंह हथकरघा बुनकरों के ई-पहचान पोर्टल और हथकरघा पुरस्कार के ऑनलाइन मॉडल का भी अनावरण होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को भुवनेश्वर में ‘उत्कर्ष ओडिशा- मेक इन ओडिशा सम्मेलन’ का उद्घाटन करेंगे * प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार यानी 28 जनवरी को भुवनेश्वर के जनता मैदान में ‘उत्कर्ष ओडिशा- मेक इन ओडिशा सम्मेलन’ का उद्घाटन करेंगे। * मीडिया के अनुसार दो दिवसीय सम्मेलन में 20 देशों के लगभग 7,500 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं।
वित्त वर्ष 2025-26 के लिए वित्त मंत्री कार्मिक विभाग 1 फरवरी * केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए केंद्रीय बजट पेश करेंगी।
भारतीय रेलवे ने 23,000 किलोमीटर से अधिक रेल नेटवर्क की शुरुआत की - * हाल ही में भारतीय रेलवे (भारतीय रेलवे) ने रेल नेटवर्क के लिए 130 किलोमीटर प्रति घंटे तक की ट्रेन गति बढ़ाने के लिए 23 हजार किलोमीटर से अधिक की पटरियों को प्राथमिकता देकर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर 27 जनवरी से यूएई की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना- * विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर 27 जनवरी को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए |
* ऑनलाइन धोखाधड़ी के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए सरकार और मेटा (फेसबुक) ने मिलकर घोटाले से बचाओ अभियान की शुरुआत की गई है जिसका मुख्य उद्देश्य ऑनलाइन फ्रॉड को रोकना है |
* रहाटकर को राष्ट्रीय महिला आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है सुश्री रहाटकर महाराष्ट्र की राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष और औरंगाबाद की मेयर भी रह चुकी हैं इनके साथ-साथ डॉक्टर अर्चना मजूमदार को राष्ट्रीय महिला आयोग का सदस्य भी नियुक्त किया गया है |
* यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ने मून लाइट लूनर कम्युनिकेशन एंड नेविगेशन सर्विसेज नाम का एक नया कार्यक्रम शुरू किया है| जिसका मुख्य लक्ष्य लगभग पांच उपग्रह का एक नेटवर्क बनाना है जो चंद्रमा की परिक्रमा करेंगे जिससे चंद्रमा और अंतरिक्ष मे संचार और डेटा हस्तांतरण को तीव्र किया जा सके |
* केंद्रीय मंत्री जितेंद्र मांझी ने. INA दिल्ली हाट में विशेष खादी प्रदर्शनी का उद्घाटन किया|
* भारत में सरकारी योजनाओं को नागरिकों से सीधे जोड़ने के लिए इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 27 जनवरी को लाइव सीरीज आस्क आवर एक्सपर्ट्स की शुरुआत की है |
आइएपिछले 6 महीने के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय घटनाओ को. जाने * 12 वें सुल्तान जोहर कप 2024 का आयोजन कहां आयोजित किया गया:मलेशिया |
* UNDP की एक रिपोर्ट के अनुसार किस देश की जनसंख्या के लगभग 4 करोड़ 17 लाख लोग बेहद गरीबी में जी रहे हैं : बांग्लादेश UNDP - का पूरा नेम है United nation development program यह संयुक्त राष्ट्र की एक विकास एजेंसी है, यह गरीबी कम करने, आधारभूत ढांचे के विकास और प्रजातांत्रिक को बढ़ावा देने के लिए काम करता है. |
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहॉ कर्म योगी सप्ताह नेशनल लर्निंग वीक की शुरूआत किया है: नई दिल्ली |
* ग्रामीण विकास मंत्रालय ने व्यक्तिगत वित्त पोषण को बढ़ावा देने के लिए कितने बैंकों के साथ समझौता किया है : 10 |
* कला प्रदर्शनी साइलेंट कन्वर्सेशन फ्रॉम मार्जिंस टू द सेंटर के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किसने किया : डॉक्टर एस जयशंकर|
* वर्तमान में विश्व के दूसरे सबसे बड़े भारतीय दूरसंचार क्षेत्र का देश की जीडीपी में लगभग कितना प्रतिशत योगदान है : 6.5 प्रतिशत|
* हाल ही में सरकार ने समर्थ योजना वस्त्र के क्षेत्र में क्षमता निर्माण योजना को कब तक बढ़ा दिया है: 2029
* अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का सातवां सत्र 3 से 6 नवंबर तक कहां आयोजित किया जाएगा : नई दिल्ली|
* हाल ही में किस राज्य ने मैया सम्मान योजना की राशि ₹1000 से ढाई हजार रुपए कर दिया है : झारखंड|
* किस बैंक ने वित्तीय सेवाओं के विस्तार के उद्देश्य से हाल ही में सिंगापुर में अपनी पहली शाखा खोली है: एचडीएफसी|
* हाल ही में तटरक्षक बल ने किस तट पर सागर कवच का अभ्यास किया है : महाराष्ट्र और गोवा तट |
* हाल ही में किस राज्य सरकार ने आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए छह नेशन नीतियां जारी की है : आंध्र प्रदेश |
* हाल ही में किस राज्य में माई होउ चोगबा महोत्सव मनाया गया : मणिपुर|
* इंडियन इंटरनेशनल सेंटर का कौन सा वार्षिकोत्सव नई दिल्ली में आयोजित किया गया है : 20वां|
* विश्व ऑस्टियोपोरोसिस दिवस किस तिथि को मनाया जाता है : 20 अक्टूबर|
* नवाचार के लिए प्रसिद्ध IDEX योजना पहला किस मंत्रालय से संबंधित है: रक्षा मंत्रालय |
* हाल ही में भारतीय रेलवे ने अग्रिम आरक्षण अवधि (ARP)को 120 दिन से घटकर कितने दिन कर दिया है: 60 दिन |
* वर्तमान में कौन सा देश 56.29 बिलियन अमेरिकी डॉलर की आयात के साथ भारत का सिर्फ आयात स्रोत बन गया है: चीन|
* डॉल्फिन दिवस किस तिथि को मनाया जाता है : 5 अक्टूबर| * भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा हाल ही में कार्यकारी निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया. गया है : अविरल जैन| * जस्टिस प्रकाश मानसिंह रावत किस देश के मुख्य न्यायाधीश बने हैं: नेपाल|
* हाल ही में बिहार के किन जिलों में राज्य का दूसरा टाइगर रिजर्व स्थापित किया. जाएगा : कैमूर|
* हाल ही में किस देश ने स्थित देश सुरेश्वरी मंदिर में देवी काली का मुकुट चोरी हुआ है : बांग्लादेश |
* हाल ही में जारी WWF की रिपोर्ट के अनुसार 1970 के बाद से वैश्विक डोमेन संख्या में कितने प्रतिशत की गिरावट आई है : 73 प्रतिशत|
* हाल. ही. में. आयुध. पूजा. कहां. बनी. है. : टेंप्लेट | * सरस. आजीविका. मेला. कहां. शुरू. हुआ. : गुरुग्राम| Note- हमारा उद्देश्य आप को रोज देश - दुनिया तथा खेल- कूद मे होने वाली घटनाओं के विषय मे आप को जागरूक करना है |